RAS-2021: पहली बार परीक्षा 2 दिन कराने की तैयारी, 27 और 28 अक्टूबर की डेट फाइनल

अभ्यर्थियों की संख्या पर तय होगा कि कितने चरणों में करानी है परीक्षा

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 (प्रारम्भिक) की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होगी। आयोग ने इस सम्बन्ध में गुरुवार को आदेश जारी किए हैं। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या के आधार पर परीक्षा चरणों का निर्धारण किया जाएगा। उसके बाद परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।

आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं। अंतिम तिथि 2 सितंबर है। कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। अब तक प्रदेश के 1 लाख 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आयोग ने पाठ्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

दो दिन होगी परीक्षा
इस बार आरएएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन होगी। आयोग द्वारा जारी परीक्षा तिथि से यह जानकारी मिली है। अभी तक एक ही दिन RAS प्रारंभिक परीक्षा होती थी। RAS प्री 2018 का आयोजन आयोग ने 5 अगस्त 2018 को एक ही दिन किया था।

20 जुलाई को जारी किया था विज्ञापन
आयोग ने RAS-RTS 2021-22 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। बाद में नई तिथि घोषित की गई थी। 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। 2 सितंबर तक भरे जाएंगे।

भूतपूर्व सैनिक कोटे का लाभ केवल राज्य के लोगों को
आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने 1 अगस्त को अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, राजस्थान के मूल निवासी भूतपूर्व सैनिकों को ही भूतपूर्व सैनिक वर्ग का लाभ दिया जाएगा।

पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है…

  • राजस्थान प्रशासनिक सेवा – 76 पद
  • राजस्थान पुलिस सेवा – 77 पद
  • राजस्थान लेखा सेवा – 32 पद
  • राजस्थान सहकारी सेवा – 33 पद
  • राजस्थान नियोजन सेवा – 7 पद
  • राजस्थान कारागार सेवा – 9 पद
  • राजस्थान उद्योग सेवा – 4 पद
  • राजस्थान राज्य बीमा सेवा – 4 पद
  • राजस्थान वाणिज्यिक सेवा – 38 पद
  • राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा – 6 पद
  • राजस्थान पर्यटन सेवा – 4 पद
  • राजस्थान परिवहन सेवा – 7 पद
  • ग्रामीण सेवा – 21 पद
  • राजस्थान राज्य बीमा सेवा – 3
  • राजस्थान बाल विकास सेवा – 8
  • राजस्थान श्रम कल्याण – 1 पद
  • राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी – 37 पद

योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

आयु सीमा
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 40 साल तय है। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

जरूरी तारीखें-
आवेदन शुरू – 4 अगस्त
आवेदन की आखिरी तारीख- 2 सितंबर

सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
जनरल /अन्य राज्य- 350 रुपए
OBC / BC / EWS- 250 रुपए
SC / ST- 100 रुपए

ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 4 अगस्त से 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

EWS अभ्यर्थी पहली बार होंगे शामिल
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में EWS (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। नियमानुसार इसके अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत दी जाएगी। इनके पदों का विवरण भी अलग कॉलम में जारी किया गया है।

200 अंकों का होगा पेपर
आरएएस प्री-2021 का पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। आयोग द्वारा जारी परीक्षा योजना एवं पाठयक्रम में ये जानकारी दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...