- ऑफलाइन मोड में होगा संशोधन
- 26 सितंबर को होनी है रीट
जयपुर। रीट परीक्षा (REET exam) के लिए आवेदन कर चुके अभ्यार्थी यदि आवेदन पत्र में अपनी कैटेगरी और भाषा में बदलाव करवाना चाहते हैं तो वह 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। जिसके मुताबिक अभ्यार्थी ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में भाषा में संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय में स्पीड पोस्ट के माध्यम से 31 अगस्त तक भेजना होगा। इसके साथ ही परीक्षा आयोजित होने तक भाषा के अलावा कैटेगरी भूतपूर्व सैनिक/ दिव्यांग/विवाहित में भी संशोधन किया जा सकता है। संशोधन करवाने के लिए अभ्यार्थी को हर संशोधन के लिए 300 रुपए शुल्क देना होगा। गौरतलब है कि आगामी 26 सितंबर को राजस्थान बोर्ड रीट परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। सभी अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी रीट पास करनी अनिवार्य है। रीट को सफलता पूर्वक पास करने वाले अभ्यार्थी ही स्कूलों में शिक्षक पदों के योग्य माने जाएंगे। रीट में दो पेपर होंगे। पहला पेपर उन अभ्यार्थियों के लिए होगा जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। दूसरा पेपर उन अभ्यार्थियों के लिए होगा जो छठीं से 8वीं तक पढ़ाना चाहते है। इस साल परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है।
.
.
.