विधायक ओम प्रकाश हुडला ने आज महवा टीकाराम पालीवाल स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मैच का आंनद उठाया | इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने और खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के लिए पंचायत स्तर से ब्लाक स्तर एवं राजस्व स्तर तक लड़के व लडकियों के ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जायेगा।
महवा। विधायक ओम प्रकाश हुडला ने आज महवा टीकाराम पालीवाल स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मैच का आंनद उठाया |
इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने और खेलों के प्रति रुचि जागृत करने के लिए पंचायत स्तर से ब्लाक स्तर एवं राजस्व स्तर तक लड़के व लडकियों के ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि ग्रामीण खेलो में शूटिंग बॉल, कब्बडी व टेनिस बॉल क्रिकेट खेलो को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने स्टेडियम के लिए भूमि एवं विकास कार्यो से संबंधित अधिकारियो से चर्चा की |
उन्होंने कहा कि महवा में जल्द ही एक नेचर पार्क का निर्माण करवाया जावेगा जो राजस्थान में सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद दूसरा सबसे सुंदर व आधुनिक पार्क होगा। जिसमें योगा करने वाले लोगों के लिए अलग से गार्डन का निर्माण करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजको ने हुडला का स्वागत किया गया | साथ ही आज का फाइनल मैच महादेव क्रिकेट क्लब महवा और हुकमी खेड़ा के बीच खेला गया। विधायक हुडला ने टॉस उछाल कर खेल प्रारंभ कराया। विधायक हुडला ने इस दौरान दोनों टीमो के खिलाडियों से मुलाकात की और उनका उत्साह वर्धन किया |