प्रदेश के जैसलमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जैसलमेर@जागरूक जनता । प्रदेश के जैसलमेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी ने आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी जैसलमेर के उपाधीक्षक अनिल पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी मदन लाल माली ने कार्यालय में आकर परिवाद दर्ज करवाया कि उसकी एक गाड़ी आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक कार्यालय जैसलमेर में लगी है। और उस गाड़ी का बिल पारित करने के एवज में कमीशन के रूप में आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ रोशन लाल ने चार हजार की रिश्वत की मांग की है। जिसका सत्यापन करवाया गया और आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए कार्यालय उप निदेशक आयुर्वेदिक विभाग जैसलमेर में कक्ष में ही रिश्वतखोर रोशन लाल शर्मा को चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।