बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 80 लाख की जेवरात की चोरी निकली झूठी, पुलिस ने खोला राज…

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को 80 लाख की सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की घटना झूठी निकली है जिसका एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने घटना के मात्र 24 घण्टे में ही राजफाश कर दिया है । स्वर्णकार पंचायती भवन के पास रहने वाले परिवादी स्वर्णकार हेमंत कुमार ने अपने घर से बुधवार देर रात्रि को 80 लाख के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी । इतनी बड़ी चोरी होने की सूचना मिलने पर कोतवाली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची वंही डॉग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर लाया गया । प्रथमदृष्टया जांच में पुलिस को चोरी की घटना को लेकर संशय हुआ इस दौरान डॉग स्क्वायड भी घर के सदस्यों के आगे जाकर रुक गया । पुलिस टीम ने घटनास्थल पर एक एक सुराग जुटाया और परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी । वंही इतनी बड़ी चोरी की घटना का  को लेकर एसपी ने गम्भीरता से लिया और एडिशनल एसपी शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया व सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नवनीतसिंह उ.नि के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
गठित टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चैक किये । डॉग स्क्वायड टीम व एमओबी टीम को मौके पर बुलाकर  घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया व चान्स प्रिन्ट लिये गये । इस दौरान सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम दृष्टतया चोरी की यह घटना झूठी प्रतीत होने का शक होने पर परिवादी हेमन्त कुमार से गहनता से पूछताछ की गई तो परिवादी ने बताया कि मैने मेरी पत्नी के गहने आर्थिक तंगी के चलते मैने बेच दिये और मेरे पिताजी को पता नही चले क्योंकि उनकी बाईपास सर्जरी हुई है इसी डर से मैने मनघडंत कहानी बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है ।

इस टीम को मिली सफलता
कोतवाली थानाधिकारी नवनीतसिंह उनि,भानीराम सउनि,कॉन्स्टेबल भाब्दल अली, बलवीरसिंह, सुरेन्द्रसिंह आदि शामिल रहे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...