15 सितम्बर तक आवेदन मांगे
जयपुर। मिल्क प्रोडक्शन (milk production) को बढ़ावा देने के लिए डेयरी फार्मर, सर्वश्रेष्ठ आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन टेक्नीशियन ,कॉपरेटिव एंड मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनीज (Dairy Farmer, Best Artificial Insemination Technician, Cooperative and Milk Producer Companies) को गोपाल रत्न पुरस्कार (Gopal Ratna Award) दिया जाएगा। इसके लिए आगामी 15 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्वदेशी दुधारू पशुओं में वैज्ञानिक तरीके से उत्पादकता बढ़ाने के लिए फामर्स को प्रोत्साहित करने, आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन टेक्नीशियन को 100 प्रतिशत एआई कवरेज लेने तथा कॉपरेटिव एंड मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनीज के मध्य प्रतिस्पर्धा भावना पैदा करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है।
यह कर सकेंगे आवेदन
गाय की प्रमाणित स्वदेशी 50 नस्लों या भैंस की 17 देशी प्रमाणित नस्लों में से किसी एक का पालन कर डेयरी करने वाले फार्मर इसके लिए पात्र होंगे। इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन टेक्नीशियन पुरस्कार के लिए 90 दिन की ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए स्टेट लाइव स्टॉक डवलपमेंट बोर्ड, मिल्क फेडरेशन, गैर सरकारी संगठन के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के आर्टिफिशियल इन्सेमिनेशन टेक्नीशियन इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। मिल्क प्रोडक्शन के फील्ड में कॅापरेटिव्ज एंड कम्पनी एक्ट के तहत ग्राम स्तर पर स्थापित कम से कम 50 किसान सदस्यों एवं प्रतिदिन 100 लीटर दूध का उत्पादन करने वाली सहकारी समिति, एमपीसी, एफपीओ और मिल्क प्रोडक्शन करने वाली कम्पनी इसकी पात्र होंगी।
यह मिलेगा पुरस्कार
पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि तीनों श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपए की पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।सेंट्रल एनिमल हसबैंड्री, डेयरी एंड फिशरीज डिपार्टमेंट विनर्स को नेशनल मिल्क डे के अवसर पर 26 नवम्बर को समारोह आयोजित कर पुरस्कार प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर शाम पांच बजे तक विभाग की वेबसाइट www.dahd.nic.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।
.