जयपुर@जागरूक जनता । प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज ट्वीट कर जानकारी दी की प्रदेश में लंबे समय से बंद पड़े स्कूल अब 2 अगस्त से खोले जाएंगे। पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बताया की कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 02 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री के ट्वीट के बाद प्रदेशभर के स्कूल संचालकों में खुशी की लहर है वंही अभिभावकों में अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर खासी चिंता है कि कोरोना के इस काल में क्या अपने लाड़लो को स्कूल भेजना उचित होगा?? वंही सम्भावित तीसरी लहर की भी चुनौती है लेकिन स्कूलों में तीसरी लहर को लेकर सरकार द्वारा कोई खास तैयारियां नही की गई है ऐसे में स्कूलों को खोलने को लेकर सरकार क्या गाइडलाइन जारी करती है यह देखने वाली बात होगी ।
आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 02 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है।@rajeduofficial
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 22, 2021