जागरूक जनता
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में शिक्षकाें के प्रमाेशन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हाेने से पहले ही अटक गई है। साेमवार और मंगलवार काे दो शिफ्ट में शिक्षकों के इंटरव्यू शुरू हाेने वाले थे। हिस्ट्री, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, फिलोसॉफी के शिक्षकों के इंटरव्यू के लिए विभागाें, एक्सपर्ट पैनल व सलेक्शन कमेटी सदस्याें काे सूचना भेजी गई थी।
लेकिन रविवार काे अचानक सभी काे प्रमाेशन की प्रक्रिया स्थगित हाेने का मैसेज भेज दिया गया, जिससे शिक्षकाें में आक्राेश है। शिक्षकाें का कहना है कि साेमवार काे कुलपति से इस बारे में बात करके आगे की याेजना बनाई जाएगी।
272 शिक्षकों के प्रमोशन का मामला करीब 11 साल से अटका हुआ है। राज्य सरकार और राजभवन से करीब डेढ़ साल पहले ही हरी झंडी मिलने के बावजूद हालात ये हैं कि प्रमाेशन प्रक्रिया अागे नहीं बढ़ सकी।
इस मामले में सरकार से 6 महीने का समय मांगा है। पत्र का इंतजार है। इस दाैरान यूजीसी 2018 रेगूलेशंस भी पास करवा लेंगे। यह काम प्राथमिकता पर है।
प्राे. राजीव जैन, कुलपति
दुर्भाग्यपूर्ण है कि जाे हक शिक्षकाें काे सालाें पहले मिल जाना चाहिए था। उससे वंचित रखा जा रहा है।
डाॅ. विनाेद शर्मा, सीनेट सदस्य आरयू