दलहन अनुसंधान केंद्र में वन महोत्सव आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र में वन महोत्सव मनाया गया। शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर दलहन संस्थान के डॉ. नरेंद्र कुमार (नोडल अधिकारी) व डॉ. पी. के. कटियार (बीज केंद्रस्थल, नोडल अधिकारी) सहित केंद्र के वैज्ञानिकों, कर्मचारियों तथा समीपवर्ती गांवों से आए किसानों ने पौधारोपण किया।निदेशक ने अनुसूचित जाति के किसानों को अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत खरीफ मौसम में बुवाई के लिए मोठ तथा ग्वार की उन्नत किस्मों के बीज वितरित किए। क्षेत्रीय केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत इसी मौसम में एक हजार से ज्यादा नीम, अरडू, खेजड़ी तथा अर्जुन के पेड़ प्रक्षेत्र परिसर पर लगायें जा रहे हैं, जो कि मृदा का कटाव तथा शुष्क हवा के तेज वेग को रोकने में मददगार होंगे। यह वृक्षारोपण केंद्र की सुंदरता, वातावरण की शुद्धता तथा तापमान को नियंत्रित करने में कारगर साबित होगा। वन महोत्सव का संचालन डॉ० सुरेंद्र कुमार मीना (उद्यानिकी व भूदृश्यता प्रभारी) ने किया।