बीकानेर में मंगलवार को 18+ वालों का होगा बंपर वेक्सीनेशन, तैयार रहे अब से चंद मिनटों बाद खुलेगी स्लॉट बुकिंग
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में मंगलवार को होने वाले वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है । जंहा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज जयपुर से करीब 26800 डोज बीकानेर पहुंची है । ऐसे में मंगलवार को ये सभी डोज आमजन के लिए उपलब्ध रहेगी । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया बीकानेर में मंगलवार को बंपर वेक्सीनेशन होगा जिसमें शहर में 18 केंद्रो व श्रीडूंगरगढ़ के 2 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग वालों के सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट ओपन होगा वंही शेष ग्रामीण क्षेत्रों के 53 केंद्रों पर लगभग ऑफलाइन टीकाकरण किया जाएगा इनके लिए स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नही है आरसीएचओ ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनस्पॉट बुकिंग रहेगी जिसमे उसी क्षेत्र के लाभार्थियों को वरीयता दी जाएगी । वंही मंगलवार को जिले के 84 केंद्रों में 45+वालों के सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसमे बीकानेर शहर में केवल चार केंद्रों और 80 ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में कोविशील्ड व कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी ।