बीकानेर में यूआईटी अध्यक्ष पद के लिए अग्रवाल समाज ने उठाई ये मांग

बीकानेर में यूआईटी अध्यक्ष पद के लिए अग्रवाल समाज ने उठाई ये मांग

बीकानेर@जागरूक जनता। प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। इसे देखते हुए बीकानेर में भी इसे लेकर सक्रियता बढ गई है। इसी क्रम में आज बीकानेर के अग्रवाल समाज का एक शिष्‍टमंडल ऊर्जा एवं जलदाय विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला से मिला। शिष्‍टमंडल ने उन्‍हें एक पत्र देकर नगर विकास न्‍यास (यूआईटी) के अध्‍यक्ष पद पर अग्रवाल समाज के रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) को नियुक्‍त करने की मांग उठाई।

अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों ने पत्र में बताया कि रमेश कुमार अग्रवाल लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्त्‍ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन से समन्‍वय रखते हुए आमजन से संबंधित मामलों को सुलझाने के लिए भी सक्रिय रहते हैं। कांग्रेस पार्टी और शहर के विकास को लेकर इनकी प्रतिबदधता को देखते हुए अध्‍यक्ष पद पर नियुक्ति की जा सकती है। पत्र में डॉ. कल्‍ला से अनुरोध किया गया है कि वे यहां के अग्रवाल समाज की भावनाओं को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचा कर राजनीतिक नियुक्तियों में समाज का प्रतिनिधित्‍व सुनिश्चित करें।

शिष्‍टमंडल में श्रीअग्रवाल सभा संस्‍थान के अध्‍यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, सचिव नरेन्‍द्र अग्रवाल, वैश्‍य समाज अध्‍यक्ष शिवरतन अग्रवाल, अग्रवाल कन्‍दोई ट्रस्‍ट के मंत्री श्रीभगवान अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की जिलाध्‍यक्ष मनीषा गाडोदिया, अग्रवाल सभा के उपाध्‍यक्ष पुखराज अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, राजेन्‍द्र अग्रवाल, हनुमान गोयल, अनाज मंडी अध्‍यक्ष जयकिशन अग्रवाल, वरिष्‍ठ समाजसेवी गोपीकिशन अग्रवाल, अग्रवाल सभा के कोषाध्‍यक्ष मनोज गोयल, अग्रवाल सभा के युवा सदस्‍य गोपाल अग्रवाल, प्रचार मंत्री रामचंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्‍य दवारका दास अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल, संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल, वरिष्‍ठ समाजसेवी रूपचंद अग्रवाल, युवा सामाजिक कार्यकर्त्‍ता महावीर अग्रवाल आदि शामिल थे। इनके अलावा शिष्‍टमंडल में जगदीश चौधरी, कन्‍हैयालाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, गोवर्धन दास अग्रवाल, जयकुमार अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल, ब्रजरतन अग्रवाल, केदार अग्रवाल, भैंरूरतन अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, महेश गुप्‍ता, अरुण रंगवाला, राजेश चौधरी, बनवारी अग्रवाल, पवन अग्रवाल भी शामिल थे। मंत्री डॉ. कल्‍ला ने अग्रवाल समाज को आश्‍वस्‍त किया कि वे समाज के प्रतिनिधित्‍व की बात को जल्‍द से जल्‍द मुख्‍यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related