बीकानेर :18+ आयु वर्ग वालों के टीकाकरण पर लगा लॉक, खबर को जानना आपके लिए बेहद जरूरी
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में बुधवार को 18+ आयु वर्ग वालों का वेक्सीनेशन नही होगा, क्योंकि जिले में वेक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया है । इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक जयपुर से वेक्सीन की डोज नही आएगी तब तक टीकाकरण का कार्य बाधित रहेगा । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया बीकानेर के वेक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है ऐसे में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का बुधवार को टीकाकरण नही होगा ऐसे में जब तक वेक्सीन की डोज जयपुर से नही मिलेगी तब तक इस वर्ग वालों को फिलहाल इंतजार करना होगा । ऐसे में आज स्लॉट बुकिंग की विंडो पूरी तरह से बंद रहेगी। वंही 45+ वालों के लिए बुधवार को जिले में 7 केंद्रों में टीकाकरण होगा जिसमें शहर के कुछ केंद्रों व बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर सेशन आयोजित किये जायेंगे । वंही शहर में मोबाइल वेन से वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स व ऑन कॉल मंगल टीका आपके द्वार अभियान द्वारा भी 45+ आयु वर्ग वालों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमे यूपीएचसी नंबर 4, यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर व यूपीएचसी बीछवाल की टीमो द्वारा मोबाइल यूनिट वैक्सीनेशन ऑल व्हील्स का संचालन किया जाएगा।
।
।