बीकानेर : 18+ आयु वर्ग वालों के लिए शुक्रवार को भी होगा वेक्सीनेशन, आज रात 9 बजे ओपन होगी स्लॉट बुकिंग
बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में दो दिनों से जारी वेक्सीनेशन की धमाचौकड़ी शुक्रवार को भी जारी रहेगी । जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले में बुधवार से लगातार 18+ के टीकाकरण के बंपर सेशन आयोजित किये जा रहे है जिसमे अब तक हजारों युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए डोज लगाई है । आरसीएचओ ने बताया हमारे पास जयपुर से वेक्सीन की डोज पर्याप्त मात्रा में मिली है ऐसे में शुक्रवार को भी 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालो के सेशन बीकानेर शहर में 20 केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों भी 20 केंद्रों में आयोजित किये जायेंगे जिसके लिये ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग आज रात करीब 9 बजे ओपन होगी । ऐसे में स्लॉट बुकिंग के लिए समय का विशेष ख्याल रखे । हालांकि जागरूक जनता शुरूआत से कहता आया है कि स्लॉट बुकिंग को लेकर सजग रहे और खासतौर से नेट कनेक्टिविटी का विशेष ख्याल रखे क्योकि स्लॉट ओपन होने के चंद सेकेंड में सभी स्लॉट फूल हो जाते है । वंही 45+ वालों के लिए वेक्सीनेशन के केम्प शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 केंद्रों में आयोजित किये जायेंगे । बता दे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18+ वालों के लिए अलग से विशेष सुविधा दी गई है जिसमे उनके लिए मौके पर ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट बुकिंग होगी और तत्काल वेक्सीन की डोज भी लगाई जाएगी, बशर्ते टीकाकरण करवाने वाला लाभार्थी उसी क्षेत्र का हो ।
।
।