पटवारियों की हड़ताल से किसान परेशान सरकार कोई समाधान निकाले- डॉ मेघवाल
बीकानेर@जागरूक जनता। खाजुवाला पुर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि पटवारियों की हड़ताल 15 जनवरी 2021 से जारी है पटवारी अपने मुल सर्किल के अलावा ऐक्ट्रा सर्किल के काम नहीं कर रहे है खाजुवाला विधानसभा की तहसील पुगल छतरगढ़ खाजूवाला में पटवारियों के आधे से ज्यादा पद खाली है उन पर पटवारियों को ऐक्ट्रा चार्ज दे रखा है हड़ताल के कारण ऐक्ट्रा सर्किल पर पटवारियों द्वारा काम करने से मना कर रखा इससे किसान परेशान है उस पटवार सर्किल के काश्तकारों के कोई काम नहीं हो रहे पटवारियों की हड़ताल पिछले 5 महिनों से चल रही जिसमें सरकार कोई समाधान नहीं कर पाई सरकार की जिद की वजह से किसान 5 महिनों से परेशान है!
पूर्व विधायक डॉ मेघवाल ने कहा कि किसान व गरीब काश्तकार सरकार की हठधर्मिता से पिछले 5 महिनों से परेशान हो रहा हैं लेकिन सरकार कानों में रूई डाल के बैठी है उसे न तो किसानों की फिक्र है न पटवारियों की सरकार अपनों के बीच उलझी हुई इस कारण गरीब किसान बेचारा तहसीलों के ठोकरे खाने को मजबुर है इस कोरोना महामारी की वजह से किसान पहले ही आर्थिक रूप से परेशान हैं अब बिजाई का समय है बैंकों से ऋण लेकर बुवाई करवाये लेकिन जब पटवारियों के पास जाता तो पटवारी एक्स्ट्रा सर्किल का काम करने से मना करते है अब किसान किसके पास जाकर दुखड़ा रोये
हड़ताल के वजह से पटवारी एक्स्ट्रा सर्किल के काम नहीं करते जिससे नामांतरण, खातेदारी इतकाल, केसीसी इंतकाल, जमाबंदी गिरदावरी व नक्सा नहीं मिलने से किसान के सभी काम रूके हुए है।
सरकार से मांग है पटवारियों की हड़ताल का कोई समाधान निकाल कर किसानों व गरीब काश्तकारों को राहत दिलवाये