मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना हेतु आगे आए भामाशाह :- ए.एच. गौरी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना हेतु आगे आए भामाशाह :- ए.एच. गौरी

बीकानेर@जागरूक जनता। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ में आयुक्त नगर निगम ए.एच. गौरी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, आरसीएचओ राजेश गुप्ता, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रिको अनूप सक्सेना एवं राजेन्द्र जोशी के नेतृत्व में वेक्सीनेसन, पौधारोपण एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के प्रति जागरूकता हेतु औद्योगिक, व्यापारिक संघों से चर्चा का आयोजन किया गया | आयुक्त ए.एच. गौरी ने बताया कि वर्तमान में टीकों की कोई कमी नहीं है और शीघ्र ही टीकाकरण हेतु मोबाइल वैन चलाने की योजना भी प्रस्तावित है साथ ही चिरंजीवी बीमा योजना हेतु भामाशाह को आगे आकर जरूरतमंद परिवारों की बीमा करवानी चाहिए और सभी औद्योगिक व व्यापारिक संस्थाओं को आगे आकर पर्यायवरण को शुद्ध एवं हरा भरा रखने हेतु अपने औद्योगिक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों व अपने आवास के आगे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और नगर निगम इस हेतु हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेगा | मंजू नैन गोदारा ने बताया कि वैक्सीनेसन करवाकर हम खुद के साथ साथ दूसरों को सुरक्षित करने में भी अपना अहम किरदार निभा सकते हैं | आरसीएचओ राजेश गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही वेक्सीनेसन के सम्बन्ध में आ रही भ्रांतियों को दूर कर लिया जाएगा और वर्तमान में वेक्सीनेसन में बीकानेर जिला पूरे राजस्थान में दुसरे नंबर पर चल रहा है | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने वेक्सीनेसन के सम्बंध में मांग रखते हुए बताया कि राजस्थान में औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक जो अधिकतर 18 से 44 वर्ग आयु की श्रेणी में आते हैं और साथ ही शिक्षा एवं समय के अभाव में पोर्टल पर उनका वेक्सीनेसन हेतु रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाता है ऐसे श्रमिकों के लिए राज्य सरकार को अग्रिम रजिस्ट्रेशन की बजाय स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर औद्योगिक क्षेत्रों में केम्प लगवाकर टीकाकरण करवाना चाहिए | चर्चा की शूरूआत में वरिष्ठ उद्यमी जुगराज दफ्तरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये |  इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेंद्र किराडू, औद्योगिक विवाद एवं शिकायत निवारण समिति के सदस्य रमेश अग्रवाल, डॉ. प्रकाश ओझा, विनोद गोयल, गोपीकिशन गहलोत, नरसिंह दास मिमाणी, पार्षद आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, प्रशांत कंसल, हरिकिशन गहलोत, विनोद जोशी, शिवरतन पुरोहित, श्रीधर शर्मा, प्रदीप गुप्ता, निर्मल पारख, राजाराम सारडा, दिलीप पारख, राजकुमार पचीसिया, कुंदन मल बोहरा, गौरव माथुर, किशनलाल बोथरा, कमल बोथरा, मकबूल हुसेन सोढा, अशोक वासवानी आदि उपस्थित हुए |

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...