पीबीएम में भामाशाहों द्वारा मदद की मुहिम जारी, पंखे भेंट, अधीक्षक ने साफा पहनाकर किया स्वागत
बीकानेर@जागरूक जनता। रविवार को पीबीएम अस्पताल के जनाना विभाग के एम1 और एम 2 वार्ड में स्व. सुरजाराम टाक की याद में उनकी धर्म पत्नी कमला देवी टाक (माली) की और से इस प्रचंड गर्मी में 23 पंखे पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही के सानिध्य में उनके पुत्र झँवर लाल टाक और भगाराम गहलोत शिवबाड़ी की और से भेंट किये गए । इस मौके पर पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित डाक्टर जितेन्द्र आचार्य विक्रम टाक मनोहर सिह उटाम्बर समाज सेवी अनिल सोनी (झुमर जी सोनी) मनमोहन सोनी मौजूद रहे । यह सभी पंखे भामाशाह झँवरलाल टाक ने पीबीएम एम वार्ड इंचार्ज संजय तिवाड़ी और उनकी टीम के साथ मिलकर हाथों-हाथ मरीजों के लिए लगाये ।
भामाशाहों का हुआ स्वागत
वही पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने पंखे भेंट करने वाले भामाशाह झँवरलाल जी टाक और पीबीएम में 177 पानी के टेंकर डलवाने वाले अनिल सोनी (झुमर सोनी) मनमोहन सोनी जैसे भामाशाहों का साफा पहनाकर जन हितार्थ कार्य करने पर आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर भामाशाह झुमर सोनी ने कहा की जन हितार्थ कार्य के लिए हम तैयार है इस नहर बंदी और प्रचंड गर्मी में संभाग के सबसे बडे पीबीएम अस्पताल में पानी की कमी नही आने देगें हम सभी पीबीएम प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे और आगे भी रहेगें वहीं कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित को आगामी तीसरी कोरोना लहर को देखते हुए अधीक्षक पीबीएम ने कुछ उपकरण की मांग रखी इन उपकरणों का भामाशाह झँवरलाल टाक, अनिल सोनी (झुमर सा) मनमोहन सोनी और कमेटी ने पुरी करने का भरोसा दिया।