दम्पति के चेहरे पर लौटी खुशियां,होम्योपैथी से फिर मिला मातृत्व सुख-डॉ. भानू प्रताप सिंह
बीकानेर@जागरूक जनता । होम्योपैथी एक बार फिर अपने परिणाम से किसी माँ के चेहरे पे मुस्कान लाने में मददगार साबित हुई है काजल नाम की माँ जिनके पहले एक 5 वर्ष का बच्चा है फिर दोबारा काफी प्रयास के बाद भी मातृत्व सुख नही मिल पा रहा था , पहले २ बार गर्भ धारण हुआ पर स्वत: ही पतन हो गया , फिर 5 साल हो गये काफी इलाज़ लिया पर गर्भ धारण नही हो रहा था ,फिर किसी रिश्तेदार के कहने पर उन्होंने बीकानेर के मशहूर होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ भानु प्रताप सिंह से संपर्क कर परामर्श लिया और “सेकेंडरी इनफर्टिलिटी” मेनोरेजिया के रूप में केस हाथ में ले कर आवश्यक जांचो में बच्चेदानी में गांठ का होना पाया गया जिससे माहवारी अनियमित थी, होम्योपैथी इलाज़ शुरू हुआ फिर उनका मासिक धरम नियमित हुआ,और फिर मात्र 3 महीने में ही खुशखबरी मिली जिनसे काजल और उनके पति दोनों के चेहरे पे मुस्कान, एक अजीब सी ख़ुशी, होम्योपैथी इलाज़ से बहुत प्रभावित हुए । डॉ भानु प्रताप सिंह होम्योपैथी में (एम डी मेडिसिन ) है और उन्होंने अब तक हजारो रोगी पीसीओडी ,फिब्रोइड ,पथरी, ,नि:संतानता में बिना ऑपरेशन होम्योपैथी से इलाज में सफलता पायी है अभी कोरोना काल में भी लगातार डॉ भानु प्रताप सिंह कोविड और पोस्ट कोविद रोगियों को इम्युनिटी बूस्टर के रूप में होम्योपैथी इलाज कर रहे है ।
।
।