मुक्ता प्रसाद नगर आदर्श वाटिका में रविवार को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में इन दिनों कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। वहीं मुक्ता प्रसाद नगर में हर दिन नये पाॅजिटिव रिपोर्ट हो रहें हैं। सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आदर्श वाटिका अध्यक्ष जमना दास पंवार ने आयुर्वेदिक काढ़े के वितरण का बड़ा फैसला लिया है।
अध्यक्ष श्री पंवार ने बताया कि रविवार दिनांक 30/5/2021 को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 14 के आदर्श वाटिका में आयुर्वेद विभाग और चिकित्सक की टीम की देखरेख में आदर्श वाटिका सदस्य आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण करेंगे।
सुनिल भाटी ने बताया कि इस समय कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए शरीर को स्वस्थ रखना जरूरी है इस लिए अनेक बीमारियों से बचने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करना चाहिए। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जाएगा।
नारायण दास मोदी ने मोहल्ला वासियों से विशेष आग्रह किया है कि कोरोना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें और अपने आस-पास भी काढ़े के सेवन के लिए प्रेरित करें।
इस कार्यक्रम में *वार्ड 17 पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह डोटासरा* आदर्श वाटिका अध्यक्ष पंवार, शंकर लाल पारिक, सुनिल भाटी, धर्मेंद्र सहित अन्य आदर्श वाटिका सदस्यों की विशेष भूमिका रहेगी।