बगङ @जागरूक जनता। बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य व कल्याण निदेशक की ओर से बगङ में एन-95 मास्क वितरित किए गए।अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य व कल्याण निदेशक युवा उद्यमी डाॅ. मधुसूदन मनीष मालानी ने बगड़ सहित गाडाखेड़ा, सिंघाना, खेतड़ी, बुहाना व बबाई पुलिस कर्मियों व नगर पालिका के हर अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों को मास्क वितरण किए।डॉ. मालानी ने बताया कि कोरोना को कमजोर करने में सबसे ज्यादा योगदान पुलिस कर्मियों का रहा जो धुप में खड़े रहे साथ ही पालिका कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे। जिले के सभी पुलिसकर्मी व नगरपालिका कोरोना योद्धाओं को संस्था की तरफ से मास्क व सेनेटाइजर व जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करने का संकल्प लिया है। बिरला सार्वजनिक अस्पताल, पिलानी के सौजन्य से करीब सात सौ मास्क वितरण किए गए जिसमें बगड़ पालिका व थाने में 115, चिड़ावा पालिका व थाने में 325, गाड़ाखेड़ा पुलिस कर्मियों को आठ, सिंघाना व कॉपर थाने में 50-50, खेतड़ी नगर पालिका व थाने में 150 व बबाई पुलिस चैकी में 15 मास्क वितरण किए। इस मौके पर सज्जन, लिलाधर सुरोलिया आदि मौजूद थे।
.
.
.
.
.
.