ऊर्जा मंत्री ने वितरित किया आयुर्वेदिक काढ़ा, मास्क भी बांटे
बीकानेर@जागरुक जनता। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को मोहता चौक के घरों में आयुर्वेदिक काढ़ा तथा मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने ‘कोरोना वारियर्स’ का सम्मान किया। आयुर्वेद विभाग तथा मोहल्ला विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में हमारे फ्रंट लाइनर्स एक साल से भी अधिक समय से पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं अनेक संस्थाएं कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सरकार और प्रशासन के साथ सतत रूप से खड़ी हैं। सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना पर विजय पाई जा सकेगी। उन्होंने आयुर्वेदिक काढ़े को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला बताया तथा कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा इसे जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सुधीर सेठिया तथा सुभाष जोशी का सम्मान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश जोशी, गिरधर जोशी, अनिल सोनी, सुंदर लाल जोशी, राजू जोशी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, आशीष जोशी आदि मौजूद रहे।