बीकानेर जिला उद्योग संघ चलाएगा ब्लेक फंगस जागरूकता अभियान, मंत्री कल्ला ने किया पोस्टर विमोचन

बीकानेर जिला उद्योग संघ चलाएगा ब्लेक फंगस जागरूकता अभियान,मंत्री कल्ला ने किया पोस्टर विमोचन

बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना वायरस महामारी के हर दिन बढ़ते नए मामलों ने देशभर में कोहराम मचा रखा है। संक्रमण की दूसरी लहर से अभी लोगों को राहत मिली भी नहीं है कि अब एक और खतरा सामने आकर खड़ा हो गया है। कोरोना महामारी के बीच देश में एक नए जानलेवा रोग ने दस्तक दी है। लोगों की जान की दुश्मन बन रही इस बीमारी का नाम म्यूकोरमाइसिस है, जिसे ब्लैक फंगस भी कहा जा रहा है और बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा ब्लेक फंगस महामारी से आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान की शूरूआत की गई है वो एक सराहनीय पहल है ये शब्द ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने  ब्लेक फंगस जागरूकता अभियान के पोस्टर विमोचन के अवसर पर कहे। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ब्लेक फंगस बीमारी का मुख्य कारण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का सही तरह से उपयोग होना, मशीन में डिस्टिल्ड वाटर, आरओ वाटर या पानी को उबालकर वापस ठंडा कर प्रयोग करना चाहिए, पुरानी रबड़ ट्यूब नेजल केनुला हटाकर नई ट्यूब काम में लेनी चाहिए, कपड़े के मास्क बाहर से आते ही तुरंत धोकर धुप में सुखाने चाहिए, उपयोग में ली जाने वाली सब्जियों को साफ़ पानी या फिटकरी से धोकर काम में ली जानी चाहिए, फ्रिज के दरवाजों में लगे रबड़ को समय समय पर साफ़ करते रहें, ऑक्सीजन लेवल सामान्य होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के स्टेरॉयड ना लें, कोरोना से ठीक हुए रोगियों को रोज बिस्तर की चादर एवं तकिये के कवर धोने चाहिए।


इस अवसर पर होटल उद्योग उत्थान संस्थान के अध्यक्ष मो. सलीम सोढा, सचिव डॉ. प्रकाश ओझा, विनोद गोयल, निर्मल पारख, राजकुमार पचीसिया, अशोक बिट्ठू, किशन मूंधड़ा, मनमोहन गहलोत आदि उपस्थित हुए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...