नयी दिल्ली (वार्ता) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती और यह मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
श्री नायडू ने शुक्रवार को विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि इस अवसर पर हमें अनगिनत देशभक्तों का स्मरण करना चाहिए जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
श्री नायडू ने कहा, ” आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर हमें अपने उन भाइयों और बहनों का स्मरण करना चाहिए, जिन्होंने आतंक के विरोध में अपना बलिदान दे दिया। “
उन्होंने कहा कि आतंक की कोई सीमा नहीं होती। आतंक हर जगह शांति के लिए खतरा है।विश्व नागरिक के तौर पर हम सभी को मानवता के लिए आतंक के विरुद्ध हाथ मिलाना चाहिए।
.
.
.
.
.