रेमडेसिविर कालाबाजारी : एसओजी ने तीन को लिया हिरासत में, कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
बीकानेर@जागरूक जनता । बीते दिनों से बीकानेर में
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर एसओजी की टीम सर्किट हाउस में डेरा डाले हुए है और रेमडेसिविर की कालाबाजारी में लिप्त संदिग्धों से एसओजी पूछताछ कर रही है । रेमडेसिविर से जुड़े मामले में नाटकीय मोड़ के बाद अब एसओजी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । इस सम्बंध में एसओजी की ASP दिव्या मित्तल ने बताया कि मित्तल फार्मा और मित्तल ड्रग के विनय अग्रवाल, अनुज अग्रवाल व प्रदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है । आज दिन भर चली पूछताछ में कई बार असंमजस की स्थिति बनी रही । एक बार तो एसओजी ने 5 लोगों को गाड़ी में बिठा लिया और थोड़ी देर बाद उन्हें वापस उतार दिया । ऐसे में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।
उल्लेखनीय है,बीकानेर के पांच स्टॉकिस्ट पर आरोप है कि करीब पांच सौ दस इंजेक्शन की हेराफेरी की गई है । इन लोगों ने जिनके नाम से इंजेक्शन बताये हैं, उन्होंने इंजेक्शन खरीद से इनकार कर दिया । बीकानेर के अलावा राजस्थान से बाहर भी दो अस्पतालों को ये इंजेक्शन बेचे गए हैं । राज्य के कई जिलों में भी इंजेक्शन बेचने की पुष्टि हो रही है । ऐसे में एसओजी की ASP दिव्या मित्तल के नेर्तत्व में एक टीम बीकानेर आई हुई है जो इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है । अब तक कि जांच में कई हॉस्पिटल और डॉक्टर इसके घेरे में आ चुके है ।
।
।