कोरोना से दिवंगत हुए नागरिकों का ये संस्थाएं करवाएगी दाह संस्कार सहयोग को बीकानेर जिला उद्योग संघ आया आगे
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ परिसर में परदेशियों की बगेची मुक्तिधाम समिति, मुक्तिधाम शमशान पवनपुरी एवं कल्याण भूमि प्रन्यास श्रीगंगानगर रोड़ के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के कारण दिवंगत हुए व्यक्तियों के दाह संस्कार हेतु परिजनों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाने हेतु चर्चा की | चर्चा में सभी समितियों द्वारा निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी ने वर्तमान में बीकानेर में पूरी तरह से अपने पाँव पसार रखे हैं और शहर के कई व्यक्ति इस महामारी के कारण देवलोक गमन भी हुए हैं और मरणोपरांत शव का दाह संस्कार करवाने में परिजनों को काफी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ऐसे शव का दाह हमारी संस्थाओं द्वारा करवाया जाएगा | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति दाह संस्कार का खर्च उठाने में असमर्थ हो तो उसका पूर्ण खर्च बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा वहन किया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति जो कोरोना के कारण मृत्यु लोक को प्राप्त होता है और उसका कोई रिश्तेदार या परिजन ना हो तो कोविड गाईडलाईन की पूर्ण पालना करते हुए पीपीई किट धारण किये हुए निशुल्क सेवा साथी भी उपलब्ध करवाए जाएंगे | इस अवसर पर पार्षद आदर्श शर्मा, विनोद जोशी, दिनेश वत्स, विनोद गोयल, डॉ. प्रकाश ओझा, किशन मूंधड़ा, राजीव शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, सुरेंद्र जैन व विनोद चतुर्वेदी आदि उपस्थित हुए |