पाँचवे चरण में विफा ने आयुर्वेद विभाग की मदद से बारहगुवाड़ क्षेत्र में किया घर-घर काढ़ा वितरण
बीकानेर@जागरूक जनता। विप्र फाउंडेशन के घर घर आयुर्वेद काढ़ा वितरण अभियान के क्रम में आज पाँचवे चरण में वार्ड 58 के बारह गुवाड़ क्षेत्र में काढ़ा वितरण किया गया । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आयुर्वेद वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी श्रीमती कौशल्या सैनी की देखरेख में काढ़ा बनाकर वितरित किया गया । विफा के महामंत्री योगेश बिस्सा,नारायण पारीक ने बताया कि आज काढ़ा वितरण वार्ड पार्षद दुर्गादास छंगाणी,विफा महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव श्रीमती सीमा पारीक के सान्निध्य में बारहगुवाड़ चोक,फुफड़ा पाटा,नत्थानियो की सराय,रंगों की गली नम्बर एक, केला कॉलोनी, झवरो का चौक,सदाफते में घर घर काढ़ा वितरण किया गया । साथ ही विफा के सचिव छोटूलाल चुरा,के सी ओझा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में मनोज ओझा,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कांता रंगा,वासुदेव छंगाणी ,विफा युवा प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश ओझा,आदित्य चुरा का विशेष सहयोग रहा । योगेश बिस्सा के अनुसार काढ़ा वितरण के साथ काढ़ा कैसे लिया जाए तथा कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण पालना की हिदायत दी गई ।