मंत्री भाटी व डॉ. कल्ला ने संवित सोमगिरि महाराज के निधन पर जताया शोक
बीकानेर@जागरूक जनता। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज के निधन पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि संवित सोमगिरी महाराज ने आध्यात्मिक क्षेत्र में बीकानेर को विशिष्ठ पहचान दिलाई। उन्होंने जन-जन में आध्यात्मिक भावों का संचार किया। उनका निधन बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति है। संवित सोमगिरि महाराज के निधन को उन्होंने व्यक्तिगत क्षति बताया है तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके अनुयाइयों को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने लालेश्वर महादेव मन्दिर के अधिष्ठाता संवित सोमगिरि महाराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि संवित सोमगिरि आध्यात्मिक सोच के साथ वैज्ञानिक और तार्किक विचारों के प्रणेता थे। उन्होंने शिवबाड़ी के अधिष्ठाता के रूप में बीकानेर का मान बढ़ाया। उनका निधन आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी। शूटिंग खेल के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। डॉ. कल्ला ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की है।
।
।