फुले ब्रिगेड ने बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भेंट किये 30 ऑक्सिजन सिलेंडर
पिलानी@जागरूक जनता। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड पिलानी की टीम ने कोरोना महामारी को देखते हुए पिलानी में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की जान न जाए इसलिए बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए जिससे ऑक्सीजन के कारण किसी की जान बच सके। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड पिलानी की टीम ने 30 ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी को भेंट किए। बिरला सार्वजनिक अस्पताल के निदेशक मधुसूदन मालानी ने फुले ब्रिगेड का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा ही हमारा धर्म है और आज फुले ब्रिगेड टीम पिलानी ने इस सेवा में अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए समाज के लोगो मे प्रेरणा जगाने का कार्य किया उसके लिए इन सभी का आभार व्यक्त करते है। मधुसूदन मालानी भी सामाजिक सेवा में हमेशा आगे रहते है और इस प्रकार के कार्य करने वालो से बहुत प्रेरित होते है। जिसमें तहसील अध्यक्ष प्रकाश सैनी वरिष्ठ पार्षद व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सैनी पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सैनी पार्षद अशोक सैनी पार्षद विष्णु सैनी पार्षद रतन सैनी सुरेश सैनी बाबूलाल सैनी राकेश सैनी प्रदीप सैनी राजू सैनी और बिरला सार्वजनिक हॉस्पिटल के प्रबंधक गोविंद राम सैनी उपस्थित थे।