बीकानेर: परिजनों की नासमझी से कोविड पॉजिटिव महिला की मौत,करीब एक घण्टे तक चला हंगामा,देखे वीडियो

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है ग्रामीण क्षेत्र भी इसकी जद में पूरी तरह से आ चुके है इसके साथ ही अस्पतालों में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर मरीज खासे परेशान हो रहे है जिसको लेकर मरीजो के परिजनो द्वारा कई बार हंगामे तक की नोबत आ जाती है और इस दरम्यान नासमझ परिजनों की लापरवाही से मरीज की मौत भी हो जाती है । कुछ ऐसा ही घटनाक्रम रविवार को पीबीएम कोविड सेंटर के आगे घटित हुआ जिसमें परिजनों की नासमझी से एक महिला की मौत हो गई । पीबीएम पुलिस चौकी के एचसी साहबराम ने बताया कि कोलायत निवासी महिला केली देवी जो बीमार थी जिसे परिजनों द्वारा पीबीएम के ई वार्ड में भर्ती कराया गया था। जंहा रविवार सुबह केली देवी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर महिला मरीज के परिजन नाराज हो गये उनका कहना था कि कोविड सेंटर से उसका सही इलाज नहीं होगा और उनके मरीज की मौत हो सकती है इस पर उन्होंने हंगाम शुरु कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया कि मरीज को हालात बहुत खराब है इसे भर्ती कराना बहुत जरुरी है । इस दौरान परिजनो ने महिला मरीज को एम्बुलेंस से नीचे उतारकर जमीन पर बैठा कर करीब एक घण्टे तक हंगामा किया और सभी परिजन जोर-जोर से रोने लगे । इस दौरान जागरूक जनता के सवांददाता बजरंग तंवर ने भी परिजनों से काफी समजाइश की लेकिन परिजन एक ही जिद पर अड़े थे । एचसी साहबराम के अनुसार पुलिस और पीबीएम प्रशासन ने परिजनों से समजाइश की इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मरीज को बचाने की कोशिश की । और काफी मशक्कत के बाद परिजन माने और महिला को कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया लेकिन परिजनों की नासमझी से इलाज में देरी होने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...