लगातार तीसरे दिन फील्ड में रहे उच्च शिक्षा मंत्री,विधायक कोष से नगर पालिका देशनोक को मिलेगी एम्बूलेंस’

लगातार तीसरे दिन फील्ड में रहे उच्च शिक्षा मंत्री,विधायक कोष से नगर पालिका देशनोक को मिलेगी एम्बूलेंस’

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट शीघ्र ही स्थापित किया जाएगा। अगले तीन दिनों में इसकी स्वीकृति मिल जाएगी। साथ ही नगर पालिका देशनोक को विधायक निधि कोष से एक एम्बूलेंस दी जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने रविवार को देशनोक के श्रीमती सूरज देवी मोतीलाल स्मृति हाॅल में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पानी-बिजली, चिकित्सा आदि की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक किए गए प्रयासों की समीक्षा की और कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी पड़ा है। यह अत्यंत चिंताजनक है। कोविड के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा सही समय पर उचित कदम उठाए हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।  उन्होंने कहा कि विधायक निधि कोष से 18 से 44 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण के लिए उन्होंने भी 3 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री कोविड सहायता कोष में दिए हैं। क्षेत्र का कोई भी युवा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना उपचार प्रबंधन के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत किए हैं। विधानसभा क्षेत्र कोलायत में स्वास्थ्य सम्बन्धी आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सुविधाओं के साथ जन सहयोग भी लिया जा रहा है।

कोरोना टीका सुरक्षा कवच

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि देशनोक भामाशाहों का कस्बा है। उपखण्ड अधिकारी और नगर पालिका प्रशासन इन भामाशाहों से संवाद स्थापित करें और महामारी से आमजन के बचाव के लिए सहयोग का आह्वान करें। उन्होंने बैठक में मौजूद पार्षदों से आह्वान किया कि देशनोक कस्बे को कोरोना मुक्त करने के लिए उनके द्वारा आमजन को समझाईश की जाए, कि कोई भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलें। वार्डों में नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाएं। आमजन को समझाइश करें कि कोरोना का टीका उनके बेहतर स्वास्थ्य व जीवन के लिए सुरक्षा कवच है। पात्र लोग इसे नम्बर आने पर आवश्यक रूप से लगवाएं।

उच्च शिक्षा मंत्री की प्रेरणा से दानदाताओं ने दिए आॅक्सीजन कंसंट्रेटर

भाटी द्वारा भामाशाहों से सहयोग के आह्वान पर दीपचंद भूरा परिवार की ओर से 5 तथा संतोष चंद सिपानी ने एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। दोनों ही परिवारों ने कहा कि चिकित्सालय में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा सहयोग का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा।
’देशनोक-नापासर रोड से हटाएं अतिक्रमण’
उच्च शिक्षा मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि देशनोक और नापासर कस्बों को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर रोड का नवीनीकरण शीघ्र करवाएं। साथ ही इस मार्ग पर एकत्रित मिट्टी को हटाएं तथा जिन लोगों ने अतिक्रमण किए हैं, उसे भी प्रशासन के सहयोग सेे बेदखल किया जाए। देशनोक कस्बे के बाहरी क्षेत्र में पेयजल लाइन बदलने के प्रस्ताव बनाने के लिए जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। गांवों में बंद व चालू ट्यूबवैल की जानकारी ली और निर्देश दिए कि रिपेयेरेबल नलकूपों को शीघ्र दुरुस्त करें। साथ ही हिदायत दी कि देशनोक हैलीपेड के पास बना ट्यूबवैल आगामी 4 दिनों में शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि कस्बे के जिन क्षेत्रों में पेयजल नहीं पहुंच रहा हैं, वहां टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाए। देशनोक में आधार कार्ड बनाने की सुविधा नहीं होने पर उपखण्ड अधिकारी को निर्देश किए इस संबंध में कार्यवाही करते हुए कस्बे में आधार कार्ड बनवाने का प्रबंधन करें।

स्वास्थ्य केन्द्रों को भेंट किए संसाधन

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे के दौरान देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस थाना देशनोक सहित पलाना, बरसिंहसर, दासौड़ी, हदां व दियातरा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और कोविड-19 के प्रबंधन तथा आवश्यक संसाधनों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और यहां कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जाना। पुलिस थाना देशनोक में वृताधिकारी पुलिस नेम सिंह, थाना प्रभारी जगदीश सिंह शेखावत और नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमती सुरेन्द्र चैधरी को सेनेटाइजर,एन-95 मास्क तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड भेंट किए।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5, दासौड़ी, दियातरा व हदां के स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक आॅक्सीजन कंसंट्रेटर सहित सेनेटाइजर,एन-95 मास्क, पीपीई किट तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड चिकित्सा प्रभारी को भेंट किए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी द्वारा अगर और भी संसाधनों की मांग आएगी, तो उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने यहां कोविड के एक्टिव तथा कुल पॉजिटिव मामलों के की समीक्षा के साथ आॅक्सीजन तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कोविड वार्ड में पर्याप्त संख्या में बेड सहित अन्य सुविधाएं रखने के चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए।

इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण, जरूतमंदों को गुणवतापूर्ण मिले भोजन

उच्च शिक्षा मंत्री ने नगर पालिका तथा रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट देशनोक द्वारा अम्बेडकर भवन में संचालित इंदिरा रसोई का अवलोकन किया और यहां भोजन कर रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां जल कक्ष, भण्डार कक्ष, रसोई की साफ-सफाई का जायजा लिया और ईओ नगर पालिका को भोजन की गुणवत्ता पर नजर रखने के निर्देश दिए। ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीनिवास मूंधड़ा ने बताया कि यहां 8 रूपये में भोजन दिया जा रहा है तथा जिनके पास पैसे नहीं है,उन्हें ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा राधा देवी मूंधड़ा द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन 100 पैकट भोजन के गरीबों को दिए जा रहे हैं।

इनकी रही उपस्थिति’

उच्च शिक्षा मंत्री के दौरे के दौरान नगर पालिका देशनोक के चैयरमैन ओम प्रकाश मूंधड़ा, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ (पुलिस) नोखा नेमसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुकुमार कश्यप, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रमेश गुप्ता, एसएचओ जगदीश सिंह शेखावत, चिकित्सा प्रभारी डाॅ. लोकेन्द्र सिंह राठौड़,अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग विजय वर्मा, नगर पालिका ईओ श्रीमती सुरेन्द्र चैधरी,सोमगिरि महाराज कोलायत सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 27 August 2025

#hindinews Jagruk Janta 27 August 2025Download

सवाईमाधोपुर में Ganesh चतुर्थी मेला, जलवृष्टि के चलते प्रशासन रहे सतर्क

सवाईमाधोपुर (हिमांशु मीना)। इस बार प्रदेश में मानूसन जमकर...

कर्म पथ पर चलने वाला व्यक्ति ही महान बनता है- डॉ.अशोक कुमार गुप्ता

भरतपुर। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का 17वां अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार...