कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुवे मनाई गई परशुराम जयंती

कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुवे मनाई गई परशुराम जयंती

बीकानेर@जागरूक जनता । आगाज परशुराम शोभायात्रा की टीम ने परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आज बिन्नानी चौक निवास स्थान कार्यलय में पूजा अर्चना की गई । आगाज परशुराम शोभायात्रा के संयोजक रवि कलवानी ने बताया भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है परंतु कोरोना काल के चलते पिछले 02 वर्षों से शोभायात्रा नही निकल रही इस कारण कार्यलय में ही भगवान परशुराम जी की पूजा बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है । आगाज परशुराम जी की टीम द्वारा आज बीकानेर में अक्षय तृतिया पर बीकानेर में तूफानी रूप से हो रही पतंगबाजी पर मूक पक्षियों पर धागे ओर मंजे से कटने वाले पक्षियों को पूरे शहर में घूम कर उनका इलाज किया गया जिसमें जेठमल किरायत, रवि छंगाणी, गौरीशंकर उपाध्याय, हरिप्रकाश रंगा,रविशंकर पुरोहित, मनीष छंगाणी, अंकित कलवानी, अर्जुन आचार्य, इंद्र पुरोहित, बजरंग छंगाणी शामिल रहे ।
भगवान परशुरामजी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित –  पुष्पांजलि अर्पित कर देश में फेल रही कोरोना जैसी महामारी पर जंग जीत सके उसके लिए प्राथना की गई जिसमे बृजमोहन कलवानी, गिरधर बिस्सा, ऋषि कुमार व्यास, प्रह्लाद व्यास(पंच), मल्ला महाराज, मख्खन पुरोहित आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...