एकीकृत महासंघ के शिष्टमंडल ने सीएमएचओ बीकानेर सुकुमार कश्यप से की मुलाकात
बीकानेर@जागरूक जनता । अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के शिष्टमंडल ने सीएमएचओ बीकानेर सुकुमार कश्यप से की मुलाकात मुलाकात कर कार्मिकों की समस्याओं पर वार्ता की , स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मियों के सुरक्षा मानकों को पूर्ण रूप से उपलब्ध कराना सीएमएचओ ऑफिस में राज्य सरकार से प्राप्त गाइडलाइन गाइड लाइन में 50% कर्मचारियों को बुलाने की आदेश की पालना कराने, स्वास्थ्य विभाग ने जो 16.4.21 की गाइडलाइन जारी की है, उसकी पूर्ण रूप से पालना कराने की मांग , जो कोरोना वारियर्स के रूप में जो कार्य कर रहे हैं नर्सिंग कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी , टेक्नीशियन फार्मासिस्ट एम एन डी वाई के में कार्यरत कर्मचारी , एनआरएचएम के कर्मचारी जो कार्य कर रहे हैं उनके लिए उन्हें साधुवाद दिया और आगे भी यह समाज के हित में कार्य करेंगे ऐसा आश्वासन दिया, अन्य मांगों को लेकर मुलाकात की बीकानेर सीएमएचओ के स्वास्थ्य संबंधी कार्य के लिए उनका माल्यार्पण किया, शिष्टमंडल में महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भवर पुरोहित के साथ, जिलाध्यक्ष विजय सिंह राठौड़,तकनीकी जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र उपाध्याय, मंत्रालयिक प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ,एपीएचईडी जिला उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह संविदा कार्मिक मनोज कुमार खत्री और सीएमएचओ ऑफिस के कई कार्मिक उपस्थित रहे।
।
।