बीकानेर में कोरोना का ख़ौफ जारी, शनिवार की दूसरी रिपोर्ट में अभी फिर हुआ धमाका, आये इतने पॉजिटिव
बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना वायरस ख़ौफ का और कितना खतरनाक मंजर दिखाएगा, कब इससे छुटकारा मिलेगा, यह किसी को नहीं पता। बीकानेर में इन दिनों हालात बेकाबू होते नजर आ रहे है अब इसके आंकड़ो का डिजिट तीन अंको से बढ़कर चार पर पहुंच गया है । जंहा आज शनिवार को सुबह रिपोर्ट हुए 518 पॉजिटिव के बाद अभी शाम आई दूसरी रिपोर्ट में फिर 281 नए पॉजिटिव सामने आए है जिसकी पुष्टि कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने करते हुए बताया कि शनिवार को 2644 सेंपल में से दो रिपोर्टो में कुल 799 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । बता दें, बीकानेर में संक्रमण की चैन तोड़ना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है शहर का ऐसा कोई इलाका नही बचा जंहा पॉजिटिव रिपोर्ट ना हुआ हो । बता दे, शुक्रवार को देर रात्रि राज्य सरकार ने राज्य में नई गाइडलाइन जारी कर लॉकडाउन को अगले 15 दिनों तक के लिए बढा दिया । इस नई गाइडलाइन में अधिकांश आदेश पूर्व में जारी गाइडलाइन के ही है वंही संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन में बदलाव किये है कि बेवजह सड़कों पर घूमने वालो को पकड़कर सीधा 15 दिनों के लिए क्वारनटाइन कर दिया जाएगा, नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही उसको छोड़ा जाएगा । इसलिए सतर्क रहें सुरक्षित रहें और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करें ताकि आप व आपका परिवार इस माहमारी से सुरक्षित रहे ।
।
।