मेडिकल ऑक्सीजन कमी को दूर करने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ का सुझाव हुआ मान्य ।
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भिजवाकर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु प्रेरित कर प्लांट लगाने पर सब्सिडी जारी करने हेतु सुझाव दिया । इस हेतु राज्य सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन निर्माता उद्यमों हेतु विशेष पैकेज देने की घोषणा की है । इससे राज्य में अधिक से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा और ऑक्सीजन की कमी के कारण राज्य पर आई विपदा को दूर किया जा सकेगा । राज्य सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन निर्माताओं को दिए विशेष पैकेज के अंतर्गत पात्रता प्राप्त करने के लिए उद्यमों द्वारा कम से कम एक करोड रुपए का निवेश तथा दिनांक 30 सितंबर 2021 तक उत्पादन प्रारंभ करना आवश्यक होगा । साथ ही राजस्थान एम एस एम ई एक्ट 2019 में अंकित प्रावधानों के अनुसार ही प्रारंभिक 3 वर्षों हेतु औद्योगिक गतिविधियों हेतु राज्य सरकार से संबंधित विभागों की नियामक स्वीकृतियों एवं निरीक्षण से छूट प्रदान की जाएगी । इसके साथ ही केंद्र सरकार से संबंधित विभागों से नियामक स्वीकृतियां दिलवाने एवं बिजली तथा पानी कनेक्शन संबंधी व्यवस्थाएं शीघ्र उपलब्ध करवाने में राज्य सरकार द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जाएगा और उद्यमों द्वारा प्लांट एवं मशीनरी अथवा उपकरणों पर किए गए खर्च के 25% तक की राशि अधिकतम 50 लाख रुपये पूंजीगत अनुदान के रूप में दो समान किस्तों में प्रदान की जाएगी । अनुदान की प्रथम किस्त की राशि उद्यम द्वारा प्लांट एवं मशीनरी अथवा उपकरणों को क्रय किए जाने हेतु जारी किए गए क्रय आदेश प्रस्तुत करने पर तथा द्वितीय किस्त की राशि उत्पादन प्रारंभ करने पर निवेश के साक्ष्य प्रस्तुत करने पर वितरित किए जाने का प्रावधान किया गया है । इस विशेष पैकेज का क्रियान्वयन उद्योग विभाग द्वारा संपादित किया जाएगा ।