पीबीएम के वायरल वीडियो पर कलेक्टर के निर्देशन में टीम गठित, शीघ्र देगी रिपोर्ट,ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर मंगलवार को वायरल हुए वीडियो को लेकर जिला कलेक्टर ने एक्शन लिया है । मेहता के निर्देश पर पीबीएम प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है जो शीघ्र ही सभी पहलुओं की जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी । पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही ने कहा है कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हो रहे वीडियो में एमसीएच विंग (कोविड हॉस्पिटल) में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मृत्यु होना दर्शाया गया है, जबकि चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और ऑक्सीजन की आपूर्ति मरीजों को सुचारू रूप से की जा रही है। वीडियो मे स्क्रीन पर जो ऑक्सीजन लेवल दिखाया गया, वह मरीज का ऑक्सीजन लेवल था ना कि ऑक्सीजन सप्लाई का लेवल, जो कि मरीज की बीमारी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के पैनल बदलते समय कभी-कभी ऑक्सीजन का प्रेशर कुछ कम हो जाता है। वीडियो में दर्शाए मरीज, जिनकी मृत्यु हुई है वे सभी गंभीर थे और बाईपेप वेंटिलेटर पर थे तथा प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मृत्यु हुई है। इसके बावजूद समूचे प्रकरण के सत्यापन के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पीबीएम द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों की जांच कमेटी गठित कर दी गई है, जो इस प्रकरण की जांच कर अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी।
*विभिन्न स्तरों पर हो रही मोनिटरिंग*
सिरोही ने बताया कि एमसीएच विंग में ऑक्सीजन व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए चार वरिष्ठ चिकित्सकों की कमेटी बनाई गई है। वहीं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी समूची व्यवस्था देख रहे हैं। मंगलवार से दस नर्सिंग कर्मियों को एमसीएच विंग में ऑक्सीजन की निर्बाध सप्लाई के पर्यवेक्षण के लिए राउंड द क्लॉक के हिसाब से नियुक्त किया गया है।
बता दे, जागरूक जनता ने वायरल वीडियो के सम्बंध में खबर शीर्षक…जागो प्रशासन! क्या बीकानेर के हालात बन रहे है दिल्ली जैसे?? पीबीएम में ऑक्सीजन की कमी का वीडियो हुआ वायरल! प्रकाशित की थी, जिस पर कलेक्टर मेहता ने चंद घण्टो में ही इस पर एक्शन लेते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए टीम गठित कर जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है । वंही ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए 10 नर्सिंग कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी एमसीएच में लगाई है ताकि ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हो ।
।
।