राजस्थान में लॉकडाउन के कयासों के बीच सीएम हाउस से आई यह अहम खबर!
जयपुर@जागरूक जनता । राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर राज्य सरकार और अधिक सख्ती कर सकती है। प्रदेश में जहां सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है। वहीं सीएम गहलोत से लेकर प्रशासन के बीच बढ़ते केसेज लगातार चिंता का विषय बनने लगे हैं। इन सभी चिंताओं के बीच सीएम अशोक गहलोत ने रविवार यानी आज दोपहर 12:20 बजे सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक ली गई,इस मीटिंग में प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर व राज्य से जुड़े कई मुद्दे पर कड़े कड़े कदम उठाने के लिए विचार विमर्श किया गया। प्रदेश में आगामी दिनों में ज्यादा केसेज वाले जिलों में लॉकडाउन को लेकर सीएम की 5 बजे होने वाली ओपन मीटिंग के बाद शाम 7:30 बजे के करीब इसकी घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।
शनिवार को भी कोरोना ने डराया
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में शनिवार को भी कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए। यहां 24 घंटे के भीतर की रिकॉर्ड 9046 नए मामले ने हड़कंप मचा दिया। बता दें कि यह आंकड़े तब रिकॉर्ड ब्रेक कर रहे हैं, कि जब प्रदेश में पहले नाइट कर्फ्यू और शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है। क्योंकि इन तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्रदेश में संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। लिहाजा यह संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश सरकार अब कोरोना की रोकथाम के लिए नए सिरे से प्रयास कर सकती है। इसमें लॉकडाउन भी एक बड़ा फैसला साबित हो सकता है।
रविवार को भी धधका कोरोना
रविवार को बीकानेर में पहली लिस्ट में आई कोरोना रिपोर्ट में 380 पॉजिटिव की पुष्टि सीएमएचओ ने की है । जिसमे करीब 2000 सेंपल में से 380 पॉजिटिव रिपोर्ट होना बताया गया है । बता दे, शनिवार को बीकानेर में 403 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है ।
मौतों के आंकड़े भी लगातार है बढ़ रहे
आपको बता दें कि प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं लगातार मौतों के आंकड़ें भी बढ़ते हुअए दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को इन आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया। प्रदेश में बीते दिन कुल 37 लोगों की मौत हुई। जोधपुर में 17 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान दी। जानकारी के अनुसार शनिवार को भी गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर करीब साढे 3 घंटे समीक्षा की। इसमें भी अधिकारियों और विशेषज्ञों से कई महत्वपूर्ण सुझाव मांगे। बताया जा रहा है कि इन्हीं सुझावों के साथ आज इस संबंध में फैसला लिया जा सकेगा। आपको बता दें कि प्रदेश के जयपुर, जोधपुर उदयपुर, बीकानेर, कोटा जैसे शहरों में कोरोना के हालात बेकाबू है। हालांकि अंतिम फैसला सीएम गहलोत पर टिका हुआ है ऐसे में मीडिया से लेकर तमाम प्रदेशवासी तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है, प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर किसी तरह की बयानबाजी से फिलहाल बचना चाहिए ताकि प्रदेश में किसी तरह की समयपूर्व अशांति का माहौल ना बन पाए ।