जयपुर। रेलवे प्रशासन ने जयपुर से अलवर, मथुरा, आगरा कैंट, राजा की मंडी, टूंडला होते हुए इलाहाबाद जाने वाली जयपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव किया है। ट्रेन अब राजा की मंडी, टूंडला स्टेशनों के बजाए इटावा-उदी मोड़-भांडी-आगरा कैंट से होकर चलाई जाएगी। इस रूट में बदलाव के चलते ट्रेन का संचालन पहले की तुलना में 18 से 20 किलोमीटर अधिक हो रहा है।
दरअसल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से आगरा सिटी और राजा की मंडी स्टेशनों के बीच तकनीकी कारणों का हवाला देकर मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण जयपुर से इलाहाबाद और इलाहाबाद से जयपुर दोनों तरफ से ये ट्रेन डायवर्ट रूट इटावा-उदी मोड़-भांडी-आगरा कैंट से होकर संचालित की जा रही है। ये ब्लॉक लंबे समय तक लिया जाएगा, जिसके कारण जयपुर से टूंडला स्टेशन जाने वाले यात्रियों को असुविधा होगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर इस ट्रेन का ये संचालन सफल रहा तो भविष्य में जयपुर से आगरा कैंट होकर आगे जाने वाली ट्रेनों को भी इसी रूट से चलाया जा सकता है।
.
.