राधागोविन्द Public चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में Computer लैब एवं पुस्तकालय की स्थापना

जयपुर : जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी की अध्यक्षता में संचालित राधागोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर द्वारा नेवटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में14 कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल, चेयर्स सहित कंप्यूटर लैब की स्थापना की गयी है, साथ ही एक लाइब्रेरी का भी सेटअप ट्रस्ट द्वारा किया गया है, इसके साथ ही एक बड़े साइज का वाटर कूलर 150/400 लीटर कैपेसिटी का भी विद्यालय को भेंट किया गया, इसके अलावा विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने हेतु 16 छत वाले पंखे, दो बड़ी अलमारी, 4 ऑफिस टेबल, 4 बड़ी ऑफिस चेयर्स भी सप्रेम भेंट की गयी।इसके साथ ही 450 विद्यार्थियों को टिफ़िन बॉक्स, स्टेशनरी किट, एवं बिस्कुट चॉक्लेट इत्यादि सामान का वितरण भी किया गया।

ट्रस्ट के सचिव श्री शरद गुप्ता ने बताया कि सुश्री श्रीधरी दीदी ने नेवटा स्थित इस विद्यालय में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पुरुषार्थ एवं विद्या का महत्त्व बताकर सजग रहकर विद्याध्ययन के लिए प्रेरित किया साथ ही मानव जीवन के परम चरम उद्देश्य ईश्वरप्राप्ति हेतु भक्ति का भी संदेश दिया।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मितेश कुमारी एवं सरोज चौधरी ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के समान अवसर मिलते हैं।इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल शर्मा, उदय सिंह शेखावत (थानाधिकारी सेज थाना), गोविंद राम चौधरी (पूर्व सरपंच), शिवचंद चौधरी (पूर्व सरपंच), प्रकाश चंद बोहरा (उप सरपंच) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पवन शर्मा, हनुमान मुंडा, राजेश शर्मा, गणेश प्रजापत, बद्री नेहरा, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। समारोह के अंत में विद्यालय परिवार और उपस्थित अतिथियों ने ट्रस्ट के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई। यह आयोजन शिक्षा, सेवा और समर्पण के प्रेरणादायी उदाहरण के रूप में सामने आया। सचिव शरद गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाना है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के मुख्य पदाधिकारी श्रीमति मोनिका चौधरी, श्री विमल चंद्र, श्री सुनील शर्मा, श्री मदन चौधरी जी एवं प्रमुख कार्यकर्त्ता मनिंदर सिंह एवं अशोक कुमार उपस्थित थे।

यह ज्ञात हो कि ‘राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट’ की स्थापना सन 2008 में जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से उनकी प्रचारिका सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा की गयी थी। अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में अब तक इस संस्था ने जयपुर में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। हमारी ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों ,सभी जाति ,सभी समुदाय के लोगों के लिये है। ये ट्रस्ट समाज के सभी वर्गों से जुड़कर यथाशक्ति उनकी सहायतार्थ कार्यरत है। हमारी ट्रस्ट अनेक संस्थाओं से अल्पकाल में ही जुड़ गयी है। समय-समय पर इन संस्थाओं को उनकी आवश्यकतानुसार वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाती है। समाज के निर्धन वर्ग को समय समय पर आवश्यकतानुसार कभी वस्त्र वितरण,बर्तन,अनाज़, कभी कम्बल इत्यादि वितरण किए जाते हैं। निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को समय समय पर किताबें,कॉपियाँ,स्टेशनरी किट,स्कूल बैग, इन्सुलेटेड पानी की बोतल,टिफ़िन, स्कूल फर्नीचर इत्यादि जरूरत का समान भी दिया जाता है। बड़ी आपदा जैसे Corona महामारी इत्यादि में भी ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, दैनिक भास्कर फाउंडेशन जैसी संस्थाओं को यथाशक्ति आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी।

पिछले वर्षों में ‘राधागोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट,जयपुर’ की ओर से राजस्थान के दौसा जिला में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि पर भीषण गर्मी से राहत के लिए लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आठ वाटर कूलर एवं सरकारी विद्यालय, आँखों के अस्पताल में तीन वाटर कूलर सप्रेम भेंट किये जा चुके हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related