जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद सामान्य हो रही स्थितियों को देखते हुए राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को अप्रैल के बाद कराने की तैयारियां चल रही है। संभवत 25 अप्रैल के बाद परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। डोटासरा ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से सरकारी स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं। कक्षा 1 से पास तक की कक्षाओं को खोलने के बारे में भी विचार चल रहा है। मैंने खुद 5 स्कूलों में निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों और अभिभावकों में काफी जोश और उत्साह नजर आया। इस दौरान 12 स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही के चलते नोटिस जारी किए।
निकाय चुनावों को लेकर डोटासरा ने कहा कि पर्चे भरने के बाद बागियों को मनाने के लिए प्रभारी और अन्य कांग्रेस नेता जुटे हैं। हमारे यहां भाजपा की तुलना में ज्यादा असंतोष नहीं है। संगठन के पदाधिकारी आलाकमान के कान, नाक और आंख हैं वह फील्ड में संगठन से जुड़ी रिपोर्ट तैयार कर पेश करेंगे, जिससे सरकार के माध्यम से बेहतर काम कराया जा सके। चुनावों के लिए पीसीसी में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जल्द ही संभाग स्तरीय प्रवक्ता और अन्य पदों पर नाम घोषित किए जाएंगे। रिसर्च सेंटर भी शुरू होगा। ग्राम पंचायतों के पीडी खातों को लेकर कहा केंद्र से फंडिंग की स्थिति को देखते हुए पीडी खाता मजबूरी हो गई थी। इस मामले में हमने मुख्यमंत्री को कहा तो उन्होंने कहा कि अगर असुविधा होगी तो बदलेंगे।