आठ करोड की लागत से महवा- मण्डावर में लगेंगे ओ एफ सी केबल पर सीसीटीवी कैमरे -हुड़ला


महुवा। विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने महुआ मण्डावर में ओ एफ सी केबल पर 8 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की घोषणा की। साथ उन्होंने ओएफसी केबल के कार्य का शुभारंभ भी किया। उन्होंने बताया कि महुआ मुख्य बाजार के साथ तहसील रोड पंचायत समिति हिंडौन मार्ग जयपुर बस स्टैंड एवं मंडावर रोड पर जहां तक नगरपालिका क्षेत्र है वहां तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और महवा से मण्डावर के लिए ofc केबल बिछवाई जाएगी। जिससे मण्डावर के सभी ऑफिस भी RASWAN से जुड़ जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित रासवान नेटवर्क के द्वारा सरकारी कार्यलयों में निशुल्क इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हाल ही के दिनों में महुआ में जो चोरी की वारदातें गुंडागर्दी बढ़ी है उस पर लगाम लगाई जा सकेगी ।ये कैमरे महवा से मण्डावर के बीच बिछेंगे । जिससे मण्डावर महवा रोड के आदर्श रोड की परिकल्पना साकर हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इन सीसीटीवी कैमरो की पुलिस के माध्यम से निगरानी की जाएगी और इनका कंट्रोल रूम पुलिस थाना महवा में बनाया जाएगा। इन्हें दौसा और जयपुर कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जावेगा ।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि महवा क्षेत्र में अपराध पर रोकथाम लगे पर कुछ लोग क्षेत्र में अशांति चाहते हैं जिसे हम कभी कामयाब नही होने देंगे ।
इस दौरान उन्होंने महवा पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान चंद से पुलिस को सजग रहने तथा समाजकंटको पर सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रवि विजय, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अभय मीना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंदर गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सैनी, सद्दाम खान, आशिक खान, सूखा खान, दुलीचंद सैनी, नवल गौड़, पदम बंसल, बालकिशन, माधव, बनेसिंह नरेंद्र सहित सभी लोग मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम गहलोत ने किया यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध, कहा- सुरक्षा के प्रति सदैव रहें जागरुक

Mon Jan 18 , 2021
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षा के प्रति सदैव जागरुक रहने का अनुरोध किया है। गहलोत ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरू होने पर सोशल मीडिया के जरिए सभी वाहन चालकों, […]

You May Like

Breaking News