केक काटकर BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का Birthday, सेवा पखवाड़ा से की शुरूआत

माउण्ट आबू. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबू पर्वत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सुलभ इंटरनेशनल संस्थान के स्वछोत्सव अभियान के साथ सफाई अभियान चलाकर व संगठन द्वारा पेड़ मां के नाम कार्यक्रम व केक काट कर मनाया गया।
वहीं भाजपा जिला सिरोही द्वारा आबूरोड में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत सिंह व कार्यक्रम संयोजक मंगल सिंह के नेतृत्व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया ।

स्वछोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने कहा कि एक साधारण परिवार से आकर भारत के प्रधानमंत्री बनने का सफर बिना परिश्रम और संकल्प के संभव नहीं है मोदी ने राजनीति नहीं सेवा ओर समर्पण को अपना ध्येय बनाया ओर अपने निर्णायक फैसलों से भारत को विश्व में सशक्त बनाया । कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया व पार्टी पदाधिकारी सफाई कर्मियों के साथ केक काटकर उनके लंबी आयु की कामना कर मनाया गया । कार्यक्रम को जिला मंत्री गीता अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता सुनील आचार्य, कार्यक्रम संयोजक अरविंद रावल, मांगीलाल काबरा ने संबोधित किया व सुलभ इंटरनेशनल संस्थान के मनोकामना सिंह का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम में प्रज्ञा चौरासिया ,सह संयोजक अशोक शर्मा, सुरेन्द्र गिरी, रीना राणा एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ सहित सफाई कर्मी व आमजन मौजूद रहे ।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related