वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 14 को हरिद्धार, वाराणसी और सारनाथ जाएगी विशेष ट्रेन

जवाई बांध रेलवे स्टेशन से देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत करेंगे रवाना

बालोतरा। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष ट्रेन रविवार, 14 सितम्बर को पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जवाई बांध रेलवे स्टेशन से दोपहर साढे 12 बजे रवाना होकर यह ट्रेन पाली, जोधपुर होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ पहुंच्रेगी। ट्रेन में आठ जिलों से कुल 676 यात्री सवार होंगे। इस यात्रा में जोधपुर जिले के 350, पाली जिले के 100 और जवाई बांध से 226 वरिष्ठ नागरिक सहित कुल 676 यात्री सम्मिलित होंगे। जवाई बांध रेलवे स्टेशन से सिरोही जिले के 106, जालोर के 120, पाली मारवाड़ जंक्शन से अपराह्न 2:30 बजे पाली जिले के 100, भगत की कोठी, जोधपुर रेलवे स्टेशन से सांय 4 बजे पांच जिलों के 350 वरिष्ठजन सवार होंगे। इनमें जोधपुर जिले के 120, जैसलमेर के 40, फलोदी के 40, बाड़मेर के 100 तथा बालोतरा जिले के 50 यात्री शामिल हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘शहरी सेवा अभियान – 2025‘ 15 सितम्बर से

जसोल. शहरी जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा...

शहर चलो व सेवा पखवाड़ा को लेकर BJP की बैठक आयोजित

माउण्ट आबू. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबू पर्वत...

जानलेवा बीमारी है, शराबीपन

माउंट आबू (किशन वासवानी ). शराबीपन एक जानलेवा बीमारी...