जसोल. शहरी जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा पालिका् से जुड़ी सेवाओं को सरलता से उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2025 से ‘‘शहरी सेवा अभियान – 2025‘‘ शुरू करने जा रही हैं। यह विषेष अभियान 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक प्रदेशभर में आयोजित होगा। इस दौरान शहरी क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं जैस सफाई, सीवरेज, स्ट्रीट लाईट, सड़क मरम्मत, टेªड लाईसेंस, फायर एनओसी, मोबाईल टावर एनओसी, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,,, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा जारी करना, 90-ए की स्वीकृति, भूखण्ड़ो का उप-विभाजन, पुनर्गठन एवं नामातंरण, भवन निर्माण स्वीकृति, सहित अन्य सेवाऐं से जुड़े मुद्दों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान अन्तर्गत जनता की षिकायतों और आवष्यकताओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा होगा एवं यह अभियान जनता एवं प्रषासन के मध्य सीधा संवाद स्थापित करने की दिषा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। अभियान की पूर्व तैयारी के लिए नगर पालिका कार्यालय में षिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं तथा षिविर में वार्डो की अलग तारिखें निर्धारित की गई हैं, ताकि सभी वार्डो के लोगों को षिविर का लाभ मिल सके।