स्कॉउट सेंटर्स को 2 स्ट्रेचर्स भेँट

माउण्ट आबू. रोटरी क्लब ऑफ़ अरबुदांचल, माउंट आबू द्वारा समाज सेवा के रूप में आपदा प्रबन्धन का कार्य करने स्कॉउट व गाइड सेंटर्स को दो स्ट्रेचर भेंट किए गए ।

जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में स्काउट्स की सहायता और सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। यह स्ट्रेचर क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष मनवीराज सिंह गेहलोत, उपाध्यक्ष क्लिफर्ड अलेक्ज़ेंडर एवं कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदान किए गए।

इस अवसर पर क्लब के सक्रिय सदस्य हितेश अग्रवाल, अमित भाटी, शुभम सिंघल और विकास वोरा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब ने सीओ स्काउट श्री जितेंद्र भाटी का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया। स्ट्रेचर का स्वागत करते हुए स्काउट प्रतिनिधि श्री जितेंद्र भाटी, राजकुमार परमार, रमेश अलिका, मदन सिंह एवं विनोद कौशिक ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहयोग स्काउट्स के कार्यों को और अधिक सशक्त बनाएगा।

रोटरी क्लब ऑफ़ अरबुदांचल, माउंट आबू निरंतर समाजहित और जनकल्याण के कार्यों में अग्रसर है और आगे भी ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करता रहेगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related