Jaipur में पीपीपी मॉडल पर जल्द शुरू होगी हॉप-ऑन हॉप-ऑफ BUS सेवा

  • उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फ्लिक्सबस को दिखाई हरी झंडी
  • यूके में स्पेशल ब्रांडेड बसों से होगा राजस्थान पर्यटन का प्रमोशन

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अल्बर्ट हॉल से फ्लिक्सबस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और अग्रणी इंटरसिटी मोबिलिटी प्रोवाइडर फ्लिक्सबस के बीच विशेष साझेदारी की शुरुआत हुई।

इस पहल का उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और विरासत को देश-विदेश में प्रमोट करना और यात्रियों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करना है। फ्लिक्सबस, विरासत-थीम पर आधारित कस्टम-ब्रांडेड बसों के माध्यम से राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों और गाथाओं को प्रदर्शित करेगी। ये बसें यूके में लंदन–कैम्ब्रिज रूट पर तथा भारत में देहरादून–हरिद्वार–दिल्ली–जयपुर जैसे प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी।

बसों की ब्रांडिंग पर राजस्थान की धरोहरों और प्रसिद्ध गाथाओं की झलक होगी। साथ ही, राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट से जुड़ा क्यूआर कोड भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त जानकारी मिल सकेगी। प्रचार अवधि के दौरान जयपुर पहुंचने वाले 100 फ्लिक्सबस यात्रियों को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाएगी। इस साझेदारी को संयुक्त सोशल मीडिया कैंपेन और यूज़र-जनरेटेड कंटेंट के माध्यम से बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा,
“फ्लिक्सबस के साथ यह अनूठी साझेदारी राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और वैभवशाली विरासत को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर है। यह पहल न केवल यूके और भारत के यात्रियों को आकर्षित करेगी बल्कि राजस्थान पर्यटन के लिए नए द्वार भी खोलेगी। भविष्य में इसे और रूट्स पर भी विस्तार दिया जा सकता है।”

उन्होंने आगे घोषणा की कि जल्द ही जयपुर में लंदन की तर्ज पर हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस सेवा पीपीपी मॉडल पर शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी खास होगा।

इस अवसर पर फ्लिक्सबस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्या खुराना और पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियार भी उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कॉउट सेंटर्स को 2 स्ट्रेचर्स भेँट

माउण्ट आबू. रोटरी क्लब ऑफ़ अरबुदांचल, माउंट आबू द्वारा...

विद्या भारती अखिल भारतीय Shiksha संस्थान की 5 दिवसीय बैठक आयोजित

माउंट आबू. माउण्ट आबू में विधा भारती अखिल भारतीय...

20वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- “बायकॉन 2025 का 13 दिसंबर से शुभारंभ

वैश्विक शिक्षा, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप के नए अवसर;...