सवा पॉच सौ करोड़ रूपये से जयपुर का होगा विकास, गोविन्द देव जी मंदिर का किया जायेगा विकास

ओटीएस चौराहे के समीप हाईलेवल ब्रिज किया जायेगा चौड़ा

जयपुर. जयपुर रेल्वे स्टेशन बनीपार्क के द्वितीय प्रवेश द्वार को रेल्वे लाईन होते हुए जयपुर रेल्वे स्टेशन (हसनपुरा चौराहा) के लिए राम मंदिर (बनीपार्क) से एलसी-225 (जयपुर यार्ड) के स्थान पर तीन लेन आरओबी के जीएडी का अनुमोदन किया गया।
नीदंड एवं कबीर आश्रम में पीएचईडी द्वारा पाईप लाईन बिछाने हेतु किये गये रोड़ के नवीनीकरण हेतु 8.21 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल स्मारक ग्राम सेवर होते हुए भम्भोरी गॉव से धानक्या स्टेशन तक सड़क के नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 4.00 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

जोन-12ए में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण हेतु 92.33 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
कल्पना नगर एवं पीताम्बरा/राजभवन योजना में नीचले क्षेत्र को पुनः भरने के लिए 3.62 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जविप्रा योजना नॉलेज सिटी, ग्राम चितौड़ा के चार्जिंग फीडर सहित 33/11 जीएसएस के निर्माण हेतु एवं आंशिक विद्युतिकरण हेतु 11.12 करोड़ रूपये की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जेडीए क्षेत्राधिकार में एल.टी/एच.टी. लाईनों के स्थानान्तरण एवं विघटन तथा विद्युतिकरण कार्यों के लिए (दर संविदा) 4.10 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
पत्रकार रोड़ जंक्शन 200 फीट वन्दे मातरम रोड से गोपालपुरा बाईपास तक सड़क नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 16.26 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एच.टी. लाईन के नीचे विभिन्न सड़कों, रेलिंग कार्यों, मीडियन, दीवार, ग्रीन बेल्ट इत्यादि कार्यो 11.75 करोड़ रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पावन Dham मन्दिर पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित

अलवर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी...

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...