ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम ने देर रात किया शहरी क्षेत्र का दौरा
बीकानेर@जागरूक जनता। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार देर रात शहरी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक के साथ टीम से सभी अधिकारी साथ रहे।
इन अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट से केईएम रोड, कोटगेट, जोशीवाड़ा, दाऊजी मन्दिर, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, रानीबाजार सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों में रात 9 बजे के बाद दुकानों को बंद करवाने की स्थिति का जायजा लिया। एडीएम सिटी शर्मा ने कहा कि अब कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंधन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलक्टर के निर्देश पर सभी जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें अब अपने-अपने क्षेत्र में देर रात तक दौरा करेंगी तथा इस दौरान किसी भी स्तर पर पाई जाने वाली लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।