
भरतपुर. भरतपुर में राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गंगाजी के प्रांगण में अश्लील/फूहड़ गानों पर डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में देवस्थान विभाग द्वारा पुजारी चेतन शर्मा को हटाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
देवस्थान विभाग आयुक्त वासुदेव सिह मालावत के निर्देश के बाद भरतपुर में देवस्थान के सहायक आयुक्त मुकेश कुमार मीणा द्वारा श्री गंगा जी मंदिर के अंशकालीन पुजारी चेतन शर्मा को तुरन्त प्रभाव से हटाकर श्री चिमना जी मंदिर भरतपुर के अंशकालीन पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा को अग्रिम आदेश तक गंगा मंदिर पर सेवा-पूजा करने नियुक्त किया गया है।
देवस्थान विभाग द्वारा अंशकालीन पुजारी चेतन शर्मा द्वारा मंदिर श्रीगंगाजी में शराब पार्टी करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा अमर्यादित आचरण करने का कृत्य करने का वीडियों वायरल होने से एवं मंदिर मर्यादा के विपरित एवं पुजारी पद की गरिमा के अनुकूल नहीं होने तथा स्थानिय निवासियों की भावना को ठेस पहुंचाने व देवस्थान विभाग की छवी खराब पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।