
जयपुर . मालपुरा गेट थाना पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो फरार आजीवन कारावास भुगत रहे हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया।
एसएचओ मुनींद्र सिंह के नेतृत्व में यह बड़ी कार्यवाही हुई है। गिरफ्तार आरोपी कैदी थे, जो सांगानेर के खुले शिविर से फरार हो गए थे।
डीसीपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। फरार कैदियों की पहचान सद्दाम निवासी अजमेर और मोहनलाल उर्फ राजेश निवासी भीलवाड़ा के रूप में हुई।
रिपोर्ट-दिनेश प्रजापत