JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति का सूरजपोल गेट पर ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ नाम की दो हथिनियां ने उनका स्वागत किया। इन दोनों को एक विशेष शैली में सजाया गया था।

नई दिल्ली/जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार रात को जयपुर पहुंचे। इसके बाद आज यहां पर वह अपने परिवार और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमेर का किला देखने के लिए पहुंच चुके हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उनका शाही अंदाज में जोरदार स्वागत किया। आमेर का किला देखने के बाद वह पन्ना मीणा कुंड और अनोखी म्यूजियम का भी दीदार करेंगे। जेडी वेंस के दौरे को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है।

ऐसा रहेगा जेडी वेंस का जयपुर दौरा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का सूरजपोल गेट पर ‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ नाम की दो हथिनियां ने उनका स्वागत किया। इन दोनों को एक विशेष शैली में सजाया गया था। इन्हें चांदी के 62 लाख रुपये के लगभग 350 साल पुराने कीमती आभूषण पहनाए गए थे। वह सुबह 11.30 बजे तक परिवार के साथ फोर्ट घूमेंगे। आमेर महल के भ्रमण के बाद उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का भी दौरा करेगा। दोपहर 2.30 बजे वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। यहीं पर वह ठहरे हुए हैं। इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है। फिर शाम के वक्त जेडी वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। उनसे मुलाकात के बाद वह रामबाग पैलेस में आराम करने के लिए पहुंचेंगे। फिर अगले दिन सुबह 9 बजे वह आगरा के लिए रवाना होंगे।
वेंस ने पीएम मोदी को बताया महान नेता
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी पीएम से कई मुद्दों पर अहम बातचीत हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं। वह मेरे परिवार से बेहद स्नेह से मिले। उन्होंने आगे कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में मैं भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने के लिए काम करने को उत्सुक हूं।’