राजस्थान विश्वविद्यालय: हर्षोल्लास से मनाया गया, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134 वाँ जन्मदिवस

जयपुर. विधि महाविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 134 वें जन्मदिवस पर राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा द्वारा विधि महाविद्यालय में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद किया गया और बाबा साहेब द्वारा समता स्थापित करने, न्याय प्रदान करने, एवं मानव गरिमा को बनाये रखने के प्रयासों की सराहना की। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. राजीव सोनी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब के भारतीय संविधान निर्माण में किए गए अतुलनीय कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पे चल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने को कहा। इस अवसर पर कुलगुरु महोदया द्वारा महाविद्यालय के अंबेडकर पार्क में पौधा रोपण किया गया और गर्मियों को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडों की स्थापना भी की गई। उक्त कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया और महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों को पानी देने और परिंडों में नियमित रूप से पानी डालने का संकल्प लिया और प्राचार्य को बाबा साहेब की फोटो भेंट की गई।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भारत, आईटी सेक्टर 2025 में पैदा करेगा 4.5 लाख से ज्यादा नई नौकरियां

भारत के आईटी सेक्टर में भर्तियों में 2025 की...

जिस दिन परामर्श उसी दिन होगी पैथोलॉजी जांच, मरीज को नहीं आना होगा दूसरे दिन

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध सभी...